चीन के महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के पास लोग अपनी जिज्ञासाएं लेकर आते
रहते थे। एक दिन एक व्यक्ति ने उनसे कहा, 'कुछ दिनों से मुझे एक प्रश्न ने
परेशान कर रखा है। उसका उत्तर जानने की चाहत में मुझे आजकल कुछ और सूझता ही
नहीं है। कृपया मेरी जिज्ञासा का समाधान करिए।' कन्फ्यूशियस ने कहा,
'पूछो, क्या जानना चाहते हो?' व्यक्ति बोला, 'गुरुजी, मरने के बाद मनुष्य
का क्या होता है?' कन्फ्यूशियस यह प्रश्न
सुनकर बोले, 'पुत्र, तुम जीवित रहते हुए इस जीवन के बारे में ही जान लो तो
यह बहुत बड़ा काम होगा। मृत्यु और उसके बाद की चिंता में अपना समय बेकार
क्यों बर्बाद करते हो? जो तुम जीवित रहते हुए जान ही नहीं सकते उसके लिए कम
से कम अपने अनमोल मनुष्य जीवन को तो व्यर्थ न गंवाओ। कन्फ्यूशियस की बात सुनकर
जिज्ञासु लज्जित हो गया। उसने कहा, 'मुझे क्षमा कर दीजिए। मैं व्यर्थ ही
भटक रहा था। आज आपने मुझे सही मार्ग दिखाया है। अब मैं इस जीवन में कामयाबी
की ओर रुख करूंगा।' वह उसी समय से दूसरों की भलाई के काम में जुट गया। मृत्यु के बाद
क्या....अगर यह जान भी लोगे तो भी मरने के बाद ही वह सब प्राप्त कर पाओगे।
किंतु यह जिज्ञासा लिए तुम जगह-जगह घूम कर अपना समय नष्ट कर रहे हो। क्या
मात्र यही तुम्हारी जिज्ञासा है, तो व्यर्थ है। यदि इस जिज्ञासा को जानने व
सोचने की बजाय तुम मेहनत और लगन से काम करो तो इसी जीवन में बहुत कुछ पा
सकते हो। अरे, इस जीवन में अच्छा हृदय रखो, अच्छे विचार रखो। ऐसा करने से
तुम्हारे कर्म अच्छे होंगे और परिवार, समाज व राष्ट्र सुखी रहेगा। जीवन में
यदि रहस्य न हों तो जीवन का आनंद नहीं है। तुम पहले अपने जीवित व्यक्तित्व
का अस्तित्व तो बनाओ, उसकी कोई मिसाल तो कायम करो। इस जीवन का पता नहीं और
मृत्यु के बाद का जीवन जानने चले हो।'
Tuesday, June 26, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
Do not see intention behind somebody else's mistakes. Expand - The nature of joy is to share, to expand, to stretch. “Being Natural” -Wh...
-
Every Child is an Artist........! The Problem is.......... How to Remain an Artist Once He Grows Up ......!!
-
“Success Consists of Going from Failure to Failure without loss of Enthusiasm” Wniston churchil “Success is How high You Bounce when you hit...
-
Everyone thinks of changing the world,but no one thinks of changing himself- Leo Tolstoy I will not say I failed 1000 times,I will say t...
-
"Someone called me fearless; I'm not fearless, I just won't allow fear to stop me."
-
"The time to most believe in you is when others least believe in you."
-
"There is nothing like a Dream to Create the Future" "One who asks a Question is a fool for five minutes,One who does not ask...
-
चीन के महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के पास लोग अपनी जिज्ञासाएं लेकर आते रहते थे। एक दिन एक व्यक्ति ने उनसे कहा, 'कुछ दिनों से मुझे एक प...
-
"Sometimes it takes a good fall....... to really know........ where you stand."
-
"Every new day is another chance to change your life."
"Krishna is inside you....God,the Divine ....is inside you.....Have an inner connection with the Divine" ........!!
No comments:
Post a Comment